Posts

Showing posts from December, 2017

The Cloud and The Encyclopaedia

The Cloud and The Encyclopaedia On the great planet of earth,  Where every living being took his birth Was an eagle swimming in water And a Shark flying with his daughter Quite above the eagle and a bit below the shark The Cloud was standing proudly, with a great spark And just resting on him was encyclopaedia mam Not happy they were because the sky  had a traffic jam The encyclopaedia said, ”I know everything, Be it movies, sports ,and the way to sing “ The cloud agitated and said with a pop “I see each thing from the top” Then the ring was set up by Mr Crow  And the wrestling of words started to and fro The first turn was of Mr Cloud  He uttered the words oh gosh! So loud  “I know how Humans walk and talk  And how they all taunt and mock I know that soil is brown in look And That person with a long hat is a cook I know that BOY is a three letter word  And Chilly with Ice Cream is absurd...

अगर होता मैं भगवान

अगर होता मैं भगवान मैं होता परे इंसान हृदय में विराजता सबके कोई मनुष्य ना रहता दबके सिखलाता सबको अंतर है ईश्वर और अंधविश्वास में मूल्य होता हर विचार और मनुष्य के हर श्वास में बचाता मैं इंसान को प्रकोप से इंसान के अगर होता मैं समान परमात्मा या भगवान के । न्याय की मशाल उज्वलित करता मैं इस समाज में और ना कोई प्राणी मुकरे उसके कर्तव्य और काज से सहिष्णुता के मार्ग पर चलेगी धरती अभिमान से अगर मैं तुलना करूँ अपनी परमात्मा या भगवान से । महिला के अधिकार पर आँच न आने दूँगा उसके सम्मान पर  किसी को हानि न पहुँचाने दूँगा शिष्टाचार की ज्योति जला मैं दूँगा शान से अगर मैं तुलना करूँ अपनी परमात्मा या भगवान से । समाज के विशैले तत्वों को जड़ से वंचित करता मातृभूमि की सेवा की सोच मस्तिष्कों में भरता सिखाता जमूरियत की परिभाषा , परिणाम बताता दान के अगर होता मैं समान परमात्मा या भगवान के । एक युग का मैं निर्माण करूँ, जहाँ कंधे मिलाकर चले सभी मानवता का सूरज इस दुनिया से ना ढले कभी इस परिवर्तन की हिलोर आती मन में इंसान के अगर होता मैं समान परमात्मा या भगवान के ।।